Bihar Board 12th Pass Students:2025, बिहार बोर्ड इंटर पास स्टुडेंट क्या करे?

Bihar Board 12th Pass Students:2025, बिहार बोर्ड इंटर पास स्टुडेंट क्या करे?
बिहार बोर्ड इंटर पास स्टुडेंट क्या करे:2025, बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट घोषित कर दिया गया है,जिन स्टूडेंट का रिजल्ट आ चुका है, तो उनके लिए सबसे दिक्कत का विषय यह है कि सब्जेक्ट को चुनना? उनके मन में यही सवाल आता है कि मैं कौन सा सब्जेक्ट चुन सकता हूं ताकि आगे चलकर मुझे नौकरी लग सकता है।
इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना, ताकि आपको कोई इनफॉरमेशन मिस ना हो। इस लेख में वह कंप्लीट जानकारी देना वाले हैं, जो स्टूडेंट बिहार बोर्ड इंटर का exam दिए थे उनका रिजल्ट आ गया है,तो उनके मन में यह सवाल रहता है,
कि मैं कौन सा सब्जेक्ट लूं। इसी विषय पर आज का लेख लेकर आया हूं, तो इस लेख में वह कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं। कि आप कौन सा सब्जेक्ट चुन कर सकते हैं? ताकि आपका फ्यूचर सेट हो सके , अगर बात कर ले कि आज के दौर में कैरियर सेट करने के चक्कर में स्टूडेंट पूरा अपना जीवन बर्बाद कर देते हैं,
लेकिन फिर भी उनका करियर सेट नहीं हो पता है, तो इसलिए मैं बताने वाला हु, ताकि आपका कैरियर आसानी से सेट हो सके, साथ ही यह भी बताने वाला हूं,General competition का तैयारी करें या कोई स्किल डेवलपमेंट करें ,अगर आप कंपटीशन का तैयारी करते हैं,
तो आपका जिंदगी में grow होने का चांस 0.1 है , यह सब जानने वाले हैं, चलिए उससे पहले कुछ बात कर ले की जो बिहार बोर्ड का एग्जाम दिए थे। उनके लिए कुछ जरूरी बातें
बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट:2025
बिहार बोर्ड एजुकेशन के द्वारा यह नोटिस जारी किया गया है, की 12th एग्जाम का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस की द्वारा जारी किया जाएगा, फाइनल रिजल्ट जारी करने से पहले उनका रिजल्ट घोषित होगा, जो बच्चे टॉप किया हैं,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बीएसईबी की ओर से 25 मार्च को रिजल्ट आयोजित कर दिया जाएगा।
12वीं कक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक एग्जाम करवाया गया था। जिसमें 12 लाख 92 हजार 333 बच्चों ने भाग लिया था l बिहार बोर्ड एग्जाम में भाग लिए सभी छात्रों को बिहार बोर्ड एजुकेशन के द्वारा यह नोटिस जारी किया गया है,फाइनल रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर का रिजल्ट घोषित होगा। उसके बाद फाइनल रिजल्ट घोषित होगा।
यह भी जान ले कि कितना स्टूडेंट इस वर्ष पास किए है। कितना परसेंट स्टूडेंट है जो इस वर्ष एग्जाम को पास नहीं कर पाए है
बिहार बोर्ड इंटर में कितने स्टूडेंट पास किए है?
बिहार बोर्ड इंटर 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं अगर आप यह जानना चाहते हैं कि बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा में कितने स्टूडेंट उत्तीर्ण नंबर लाएं हैं, चलिए बात कर ले की बीएसईबी बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 ,अपने मुताबिक आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद से चेक कर सकते हैं।
अगर आपको चेक नहीं करना चाहते तो, मैं आज का इस लेख में बताने वाला हूं। की कितने स्टूडेंट, कितने नंबर से पास किए हैं यह भी बात करने वाले हैं कौन सा विषय में सबसे ज्यादा बच्चे पास किए हैं।
साइंस आर्ट्स और कॉमर्स इन सब तीनों सब्जेक्ट में कितने स्टूडेंट पास किए हैं साथ ही यह भी बात करने वाले कितने लड़कियां/लड़के टॉप किए है अगर बात कर ले किस साइंस स्ट्रीम में टॉप करने वाले प्रिया नाम की लड़की है, प्रिया जायसवाल की नंबर बिहार रैंक वन है, वही कॉमर्स की टॉपर रोशनी कुमारी रही है। आर्ट्स स्ट्रीम में दो टॉपर है, वैशाली की अंकिता कुमारी और बक्सर के साकिब यह आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किए हैं
किस स्ट्रीम से कितने परसेंटेज पास हुए हैं?
Arts स्ट्रीम मैं पास करने वाले स्टूडेंट की बात करें तो 82% स्टूडेंट इस विषय से पास किए हैं वही कॉमर्स स्ट्रीम के बात करें तो, इसमें लगभग 94.77 प्रतिशत स्टूडेंट पास किए हैं साइंस स्ट्रीम से 89.66% स्टूडेंट पास किया है और तीनों सरिता को अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा कॉमर्स स्ट्रीम से बच्चे पास किए हैं कल 12 लाख 80 हज़ार 211 बच्चे एग्जाम दिए थे, उसमें से 11 लाख के करीब स्टूडेंट पास किए हैं तो देखा जाए तो 86.50% स्टूडेंट पास किया है
•हर वर्ष करीब बिहार में 12 लाख बच्चे निकलते है, सिर्फ बिहार से वहीं पूरी देश में देखा जाए करीब 1.5 करोड़ स्टूडेंट्स पास होते है , कहने का मतलब है कि अगर आप सही स्ट्रीम नहीं चुनेंगे तो आपका भविष्य बर्बाद भी हो सकता है।
अगर आपको भी समझ में नहीं आ रहा है कि 12th बाद क्या करें?जरूर पढ़ें।
अगर आप 12th पास कर लिए हैं तो यह जानना आपके लिए आवश्यक है, क्योंकि 12th के बाद अगर आप कोई गलत दिशा में जाते हैं तो आपका जिंदगी बर्बाद भी हो सकता है। तो इसीलिए आपको सोच समझकर विषय को सिलेक्शन करना होगा , यहां से दो रास्ते खुलता है एक टेक्निकल/अन्य डिग्री के पीछे जाए और दूसरा गवर्नमेंट नौकरी की तैयारी करें।
अगर बात कर ले गवर्नमेंट नौकरी के, तो इसमें कम से कम 50 से ज्यादा सेक्टर है, जिसमें आप ले सकते हैं। और वहीं अगर डिग्री के बात कर ले तो साइंस और कॉमर्स है, तो अच्छा कंपनी या मेडिकल फील्ड में जा सकते हैं अब स्ट्रीम वॉइस बात कर ले की, कौन सा फील्ड में कितना स्कोप है। कौन सा सब्जेक्ट लूं ताकि फ्यूचर में मेरा जॉब हो सकता है।
Sceince स्ट्रीम
अगर आप 12th साइंस स्ट्रीम से पास किया है तो आपके लिए जॉब अपॉर्चुनिटी के बात कर ले तो, इंडिया में जितने भी वैकेंसी निकलती है। उसमें आप अप्लाई कर सकते हैं, 12th साइंस स्ट्रीम से है तो B.tech या मेडिकल लाइन में जा सकते हैं।
- Civil services
- CDS
- Army
- Navy
- Airforce
- Railway
- Advocate
- Any field
- Medical
- B.Tech
- BSc
- Best Collage Admission
arts स्ट्रीम
आर्ट्स स्ट्रीम के बात कर ले तो, साइंस विषय में जितना अवसर मिलते हैं जॉब करने का उतना ,आर्ट्स में जॉब अपॉर्चुनिटी नहीं रहती है। सिर्फ आप जनरल कंपटीशन यानी गवर्नमेंट जॉब के पीछे जा सकते हैं, जैसे की पुलिस, रेलवे ग्रुप डी और जितने भी निम्न स्तरीय जॉब है उसमें आप आर्ट्स स्ट्रीम से अप्लाई कर सकते हैं और वही आप चाहते हैं कि 12th के बाद ITI यानी कोई डिप्लोमा करें तो आप कर सकते हैं।
- Civil services/IAS/IPS
- police
- Railway / Grade-D
- ITI
- Diploma
- Block wise Jobs
.
Commerce स्ट्रीम
अगर कॉमर्स स्ट्रीम के बात कर ले तो इसमें बहुत कम स्टूडेंट है, जो कॉमर्स स्ट्रीम का चयन करते हैं। क्योंकि वह जानते हैं कि इसमें जॉब पाने की अवसर बहुत कम है. अगर आप कॉमर्स लिए हैं तो आपके लिए चार्टर अकाउंट और होटल मैनेजमेंट जैसा कोर्स आप कर सकते हैं। और कोई गवर्नमेंट जॉब का बात कर ले तो इसमें उतना खास जॉब्स अप्लाई करने का चांस नहीं रहता है
Bihar Board 12th:2025
Organization Name | Bihar board |
Admit Card | January 2025 |
Exam date | February 2025 |
RESULT Out Date- | 25 मार्च |
Admission Date | Soon |
Medium | Hindi |
Official Link | Biharboardonline.in |